सरकार कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा और परिजनों को 4-4 लाख रुपये दे: आराधना मिश्रा

भाषा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर केंद्र पर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर केंद्र पर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की है कि सरकार कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा दे और कोविड-19 काल में अपने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का हर्जाना दिया जाए.

30 नवंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आराधना मिश्रा ने कहा कि हर प्रभावित परिवार को मुआवजा मिले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी.

उन्‍होंने बताया, “कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा न बताने और आपदा कानून के अधिकार के तहत मुआवजा नहीं दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘कोविड न्याय अभियान’’ चला रही है. इसके तहत देशव्यापी आंदोलन चलाते हुए लगातार इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है.”

कोविड महामारी से देश के करोड़ों लोग प्रभावित हुए और लाखों को जान गंवानी पड़ी, यह मोदी सरकार की लापरवाही का नतीजा है, जो उसने कोरोना काल में दिखाई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ लोग कोविड से प्रभावित हुए हैं और चार लाख 69 हज़ार लोग अभी तक जान गंवा चुके हैं.

आराधना मिश्रा, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि यही नहीं सरकार के हिसाब से उत्तर प्रदेश में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग कोविड से प्रभावित हो चुके हैं और लगभग 23 हजार लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. उन्होंने सरकार द्वारा दिए गये आकड़ों पर सवाल उठाया और उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि गैर सरकारी अनुमानों के मुताबिक ये आंकड़े पांच गुना से भी ज्यादा हैं.

CM योगी का तंज- क्यों नहीं आराधना मिश्रा को बनाते कांग्रेस अध्यक्ष! कौन हैं ये, यहां जानें

    follow whatsapp