‘नानाजी की प्रयोगशाला में ट्रेनिंग’, क्या लाभार्थी वर्ग को समरसता से जोड़ पाएगी BJP?
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में लाभार्थी वर्ग बीजेपी के लिए बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हुआ है. वजह यह है कि वंचित वर्ग को केंद्रीय…
ADVERTISEMENT

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में लाभार्थी वर्ग बीजेपी के लिए बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हुआ है. वजह यह है कि वंचित वर्ग को केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने पर पार्टी ने पूरा जोर लगाया. अब इस नए वोटर वर्ग से 2024 में बीजेपी को बड़ी उम्मीदें हैं. चित्रकूट के मंथन में बीजेपी ‘लाभार्थी’ के साथ नानाजी देशमुख के सफल प्रयोग ‘समरसता‘ को भी जोड़ कर मिशन 2024 का ब्लू प्रिंट तय कर सकती है. ज्यादातर योजनाओं का लाभ पाने वाले अनुसूचित जाति और वंचित वर्ग के साथ मुस्लिम पसमांदा समाज को रखने का संकेत बीजेपी पहले ही दे चुकी है. ऐसे में पार्टी श्रीराम की तप स्थली और जनसंघ के नेता रहे नानाजी देशमुख की ‘प्रयोगशाला’ चित्रकूट में इन वर्गों की सुविधा (योजनाओं का लाभ) + समरसता पर मुहर लगा सकती है. कार्यकर्ताओं को दिग्गजों द्वारा दिए गए मंत्र (ट्रेनिंग) Team UP को आगे की चुनौतियों के लिए एक रास्ता दिखाएंगे.









