महिला आरक्षण बिल पर डिपंल यादव ने कर दी सवालों की बौछार, निशिकांत दुबे को नाम लेकर दी नसीहत

यूपी तक

बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) को लेकर गर्मागर्म बहस चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी चीफ डिंपल यादव ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) को लेकर गर्मागर्म बहस चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी चीफ डिंपल यादव ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी. इसके अलावा डिंपल यादव ने लगे हाथ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का नाम लेकर भी उन्हें खूब सुना दिया.

आइए आपको बताते हैं कि लोकसभा में चर्चा के दौरान डिंपल यादव ने क्या-क्या कहा…

सपा सांसद डिंपल यादव ने पार्टी की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा, ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक के संबंध में मैं कहना चाहूंगी कि सपा की हमेशा से यह मांग रही है कि पिछड़ा वर्ग महिला और अल्पसंख्यक महिला को भी इसमें आरक्षण दिया जाए. लोकसभा और विधानसभा में यह बिल लागू होगा. हम यह पूछना चाहते हैं कि यह राज्यसभा और विधान परिषद में भी लागू होगा या नहीं लागू होगा? 13 साल से यह बिल अटका हुआ था. लगभग एक दशक पूरा होने जा रहा है तब भाजपा सरकार को तब इस सरकार को महिलाओं की याद आई है. आखिर क्यों 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं सरकार तो महिलाओं की याद आई है?’

डिंपल यादव ने कहा,

यह भी पढ़ें...

‘मेरा यह सवाल है कि आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा या नहीं? पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में यह लागू हो पाएगा या नहीं? सवाल यह भी है कि जनगणना कब होगी? सरकार जातिगत जनगणना कराएगी या नहीं कराएगी? परिसीमन कब होगा और परिसीमन के आधार पर ही महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा?’

पीएम मोदी का जिक्र कर डिंपल ने कही ये बात

डिंपल यादव ने कहा कि, ‘पीएम ने सिद्धि की बात की थी, साधना से ही सिद्धि की प्राप्ति होती है. असली साधना तभी होगी जब हम महिलाओं को पूर्ण आरक्षण देंगे. जब हम ओबीसी, एससी, एसटी अल्पसंख्यक महिलाओं को शामिल करेंगे. पीएम मोदी खुद तीन तलाक की बात करते हैं, तो मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें अल्पसंख्यक महिलाओं का भी मान और पक्ष रखा जाएगा. मुझे पूरा भरोसा है सरकार पर कि सपा की मांग पर श्रवण करेगी, मनन करेगी.’

डिपंल यादव ने निशिकांत दुबे को भी सुना दिया

अपनी संबोधन के अंत में डिंपल यादव ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई. असल में निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए मुलायम सिंह यादव का नाम ले लिया था.

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए शासन में प्रमोशन इन रिजर्वेशन बिल पेश होने के दौरान सपा सांसद यशवीर सिंह का कॉलर सोनिया गांधी ने पकड़ा तो उन्होंने उन्हें बचाया. निशिकांत दुबे यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी नहीं होती, तो हमारे सांसद नहीं बचते.

अब जब डिंपल की बारी आई, तो उन्होंने इस बात को लेकर निशिकांत दुबे को खूब सुना डाला. डिंपल यादव ने कहा, ‘जैसा निशिकांत दुबे ने कहा था कि वह महिलाओं का दर्द समझते हैं, तो उनको पिछड़ी महिलाओं का भी दर्द समझना होगा. मेरा सदन से अनुरोध है कि आप सम्मानित सदस्य (निशिकांत दुबे) को यह कहिए कि वह किसी भी सदस्य का नाम जो सदन में मौजूद नहीं हैं, न लें और आने वाली कार्यवाहियों में भी ना लें.’

    follow whatsapp