निकाय चुनाव से पहले बसपा में बड़ा बदलाव, मायावती ने विश्वनाथ पाल को बनया प्रदेश अध्यक्ष

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बड़ा एलान किया है. मायावती ने विश्वनाथ पाल को बसपा का यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं मायावती ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है. इस बात की जानकारी खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी.

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बसपा यू.पी. स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत विश्वनाथ पाल को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि विश्वनाथ पाल पार्टी के पुराने, कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के बारे में जानकारी देते हुए मायावती ने बताया कि भीम राजभर ने भी अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है. जिनकी पार्टी आभारी है तथा इनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भले ही अभी तारिखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी तानाबाना अभी से बुना जाने लगा है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में भी जुट गईं हैं और बसपा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती. प्रदेश अध्यक्ष पर बदलाव निकाय चुनाव से ही जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर प्रत्याशी की भी घोषणा की. बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर बसपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने किया शंखनाद, सहारनपुर से इमरान मसूद की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT