52 साल पुराना इंदिरा गांधी का खत निकाल लाए वरुण, बोले- असली नेता अकेले नहीं लेता क्रेडिट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varun Gandhi News: अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच वरुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि वरुण ने 1971 की लड़ाई में जीत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा तत्कालीन सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ को लिखे गए पत्र की फोटो शेयर की है. अपने पोस्ट में वरुण ने कहा कि असली नेता वही होता है जो अकेले क्रेडिट नहीं लेता है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी दादी इंदिरा गांधी की जमकर तारीफ की है.

वरुण ने तस्वीर साझा करने के साथ-साथ लिखा, “1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल सैम मानेकशॉ को पत्र. एक सच्चा नेता जानता है कि पूरी टीम ही जीतती है, और जानता है कि कब बड़ा दिल रखना है और अकेले श्रेय नहीं लेना है. आज के दिन पूरा भारत इन दोनों महान व्यक्तियों को सलाम करता है.”

गौरतलब है कि वर्ष 1971 में 16 दिसंबर को पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक फौजियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था, और भारत की शानदार जीत हुई थी. इस युद्ध के बाद दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया था. भारत 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT