बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ पाकर चुनाव जीतने के सवाल पर क्या बोलीं अन्नपूर्णा सिंह?
पिछले दो दशक से वाराणसी MLC सीट पर बाहुबली नेता बृजेश सिंह के परिवार के कब्जे की विरासत को उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने आगे बढ़ाते हुए…
ADVERTISEMENT
पिछले दो दशक से वाराणसी MLC सीट पर बाहुबली नेता बृजेश सिंह के परिवार के कब्जे की विरासत को उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने आगे बढ़ाते हुए इस बार के विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल की है.
यूपी तक से खास बातचीत में अन्नपूर्णा सिंह ने धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल करके चुनाव में जीत हासिल करने के आरोप पर कहा, “जो लोग बाहुबल का आरोप लगा रहे हैं वे बाहुबल का मतलब ही नहीं जानते हैं.” उन्होंने बताया कि जनता ने इसका फैसला कर दिया है कि हम कैसे हैं?
बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थकों का साथ पाकर चुनाव जीतने के आरोप पर अन्नपूर्णा सिंह ने बताया, “ऐसी कोई बात नहीं है. जनता का साथ मिला है. जीत का श्रेय जनता को जाता है.”
जीत के बाद आगे महिला होने के नाते किस तरफ ज्यादा काम करने की इच्छा है? इस पर अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि वे हर क्षेत्र में ज्यादा काम करना चाहती हैं. खासकर जिस क्षेत्र में महिलाएं पीछे हैं, उन्हे आगे बढ़ाने का काम करेंगी.
क्या आपका यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की तरफ झुकाव है? इस सवाल के जवाब में के नवनिर्वाचित MLC अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि उनका (सीएम योगी) विकास कार्य सबसे अच्छा लगता है और वे सभी को एक समान देखते हैं. किसी में भेदभाव से नहीं देखते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बृजेश सिंह की पत्नी को चुनाव जितवाया: BJP प्रत्याशी सुदामा पटेल
ADVERTISEMENT