पहले हाथी का पेट इतना बड़ा था कि जनता के राशन का पता ही नहीं लगता था: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितंबर को गाजीपुर और जौनपुर में कई योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला.

सीएम योगी ने कहा, ”क्या पहले एक समान बिजली आती थी? मैंने ये कभी नहीं कहा कि गोरखपुर, काशी में बिजली आएगी, जौनपुर में नहीं आएगी. हमने सभी जिलों में समान रूप से बिजली दी. क्या 2017 से पहले ऐसा होता था.”

समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा, ”क्या एसपी सरकार में आपको राशन मिलता था? एसपी सरकार से पहले बहन जी की सरकार में तो हाथी का पेट इतना बड़ा था कि पता ही नहीं लगता था कि जनता का राशन कहां गया. हमने मुफ्त राशन बांटा.”

उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

”पहले सड़कें नहीं बनती थीं, जहां से गड्ढे शुरू हो जाएं, पता लगता था कि यूपी आ गया. जहां से अंधेरा प्रारंभ होता था, वहां से समझा जाता था कि यूपी आ गया. जहां बेटियों की इज्जत तार-तार होती थी, समझा जाता था कि यूपी आ गया. पहले जहां बड़े-बड़े दंगे होते थे, वो यूपी था”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि पहले होता था ‘मैं और मेरा खानदान’, उससे बाहर कोई नहीं निकलता था, जब प्रदेश के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में होते थे, तब सैफई का परिवार सैफई में बड़ी-बड़ी हस्तियों को बुलाकर नाच-गाने का कार्यक्रम करता था, तब प्रदेश की जनता दिखाई नहीं देती थी.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ”आज कोई घटना होती है तो सबसे पहले सरकार जनता के पास पहुंचती है. विधायक, सांसद, मंत्री स्वयं आकर आपका हाल जानते हैं. प्रधानमंत्री जी स्वयं समीक्षा करते हैं और हमारा प्रयास होता है कि समय से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचा सकें.”

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”देश महत्वपूर्ण होता है और उसकी सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण होती है. ध्यान रखिए कांग्रेस के लोग भी आपके पास आएंगे और बड़ी-2 घोषणाएं करेंगे, लेकिन याद रखिए चीन जब देश के अंदर घुसपैठ करता था तो लोग कहते थे कि चुप हो जाओ, चीन के खिलाफ कुछ बोलना मत.”

सीएम योगी ने लोगों से कोरोना को लेकर सभी सावधानियां बरतने की भी अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”दुर्गा पूजा में सभी जगहों पर इजाजत दी जाएगी, लेकिन क्या पहले इस तरह से दुर्गा पूजा, रामलीला और यज्ञ करने दिया जाता था? लेकिन आपने 2017 के बाद प्रदेश की तस्वीर बदली हुई देखी है.”

ADVERTISEMENT

अनुसूचित जाति समाज की नींव, तुष्टीकरण की राजनीति को करेंगे हमेशा के लिए खत्म: CM योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT