AMU पोस्टर मामला: साक्षी महाराज बोले- ‘तालिबानी सोच के लोग हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई हो’
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के परिसर में हाल ही में लगाए गए कुछ पोस्टरों पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के परिसर में हाल ही में लगाए गए कुछ पोस्टरों पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. वहीं, अब इस मामले में उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है, “कुछ लोग आस्तीन के सांप हैं. ये तालिबानी सोच के लोग हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.” दरअसल, इन पोस्टरों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की ओर से शोक व्यक्त किए जाने को ‘शर्मनाक’ बताया गया था. हालांकि, बाद में एएमयू प्रशासन ने इन पोस्टरों को हटा दिया था.









