शरद पवार के तंज पर स्मृति ने ली चुटकी, कहा- कांग्रेस राजनीतिक जमींदार हो गई है
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लफ्जों के हमलों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में एनसीपी चीफ शरद पवार ने हमारे…
ADVERTISEMENT
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लफ्जों के हमलों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में एनसीपी चीफ शरद पवार ने हमारे सहयोगी मुंबई तक को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर यूपी के जमींदारों की एक कहानी सुनाई थी. पवार के इस बयान को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. इस मामले में राजनीतिक हलचल इसलिए भी हो रही है क्योंकि एनसीपी मुखिया शरद पवार कांग्रेस पार्टी के सहयोगी भी हैं. अब पवार के इस बयान पर अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुटकी ली है.
स्मृति ने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस पार्टी राजनीतिक जमींदारों की तरह हो गई है, हम नहीं ये शरद पवार जी कहते हैं!”
Congress party akin to Political Zamindaars…
…Hum nahi yeh Sharad Pawar Ji kehte hai! pic.twitter.com/Mv6GkZK8ok
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 10, 2021
इंटरव्यू में पवार ने क्या कहा था?
“मैंने पहले यूपी के जमींदारों की एक कहानी सुनाई थी, जिनके पास काफी जमीनें और बड़ी हवेलियां हुआ करती थीं. लैंड सीलिंग एक्ट के बाद उनकी जमीन घटकर 15-20 एकड़ रह गई. उनके पास इतनी क्षमता नहीं रही कि अपनी हवेलियों का रख-रखाव भी कर पाएं. हर सुबह वह उठते और जमीन की ओर देखकर कहते कि ये सारी हमारी हुआ करती थीं. ऐसी ही मानसिकता (कांग्रेस की) है उनकी, सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है.”
शरद पवार, एनसीपी चीफ
अब आप समझ ही गए होंगे कि शरद पवार अपने तंज में यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस अपने वर्तमान की कमजोरी को स्वीकार नहीं कर रही है, बल्कि अतीत के वैभव को आज भी याद कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमारे सहयोगी मुंबई तक को दिया गया शरद पवार का पूरा इंटरव्यू इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें
Exclusive: यूपी के जमींदार की कहानी सुनाकर शरद पवार ने कसा कांग्रेस पर तंज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT