UP में इन सीटों पर हार-जीत का फर्क 1000 से भी कम रहा, जानें कहां हो गया अखिलेश के संग खेल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया है. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया है. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है. वहीं समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन को 117 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि यूपी में कई सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 वोटों से कम का भी रहा है. इनमें ऐसी सीटों की संख्या ज्यादा है जिसपर बीजेपी को जीत मिली है.
आइए आपको यूपी में हुई सबसे क्लोज फाइट की एक झलक दिखाते हैं. यूपी में ऐसी विधानसभा सीटों की संख्या 15 है, जहां हार-जीत का अंतर 1000 से कम वोटों का रहा है. इनमें 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं और 6 सीटें समाजवादी पार्टी की. एक सीट निषाद पार्टी के खाते में गई है. इस तरह देखें तो इन 15 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है.
1. नकुड़ विधानसभा सीट
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. एसपी ने नकुड़ सीट से धर्म सिंह सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया था. धर्म सिंह सैनी को 103799 वोट मिले. वहीं उनके खिलाफ उतरे बीजेपी उम्मीदवार मुकेश चौधरी को 104114 वोट मिले. नकुड़ सिंह सैनी सिर्फ 315 वोटों से यह सीट हार गए. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार साहिल खान को 55112 वोट मिले.
2- धामपुर विधानसभा सीट
ADVERTISEMENT
बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 203 वोटों का रहा है और सीट बीजेपी के खाते में गई. बीजेपी ने इस सीट पर अशोक कुमार राणा को अपना उम्मीदवार बनाया था. यहां से समाजवादी पार्टी ने नइम उल हसन को टिकट दिया. अशोक कुमार राणा को 81791 वोट मिले. वहीं, नइम उल हसन को 81588 वोट मिले. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर मूलचंद चौहान को 38993 वोट मिले.
3- नहटौर विधानसभा सीट
बिजनौर जिले की धामपुर सीट के अलावा नहटौर विधानसभा में भी बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला. यहां हार-जीत का अंतर सिर्फ 258 वोटों का रहा और सीट बीजेपी के खाते में गई. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से ओमकुमार मैदान में थे. समाजवादी पार्टी गठबंधन से यह सीट आरएलडी के पास थी. आरएलडी ने मुंशीराम को चुनावी मैदान में उतारा था. ओमकुमार को 77935 वोट मिले. वहीं मुंशीराम को 77677 वोट मिले. बीएसपी की प्रिया सिंह को यहां 38020 वोट मिले.
ADVERTISEMENT
4- चांदपुर विधानसभा सीट
बिजनौर जिले की चांदपुर विधानसभा में भी बेहद करीबी मुकाबला रहा. यहां हार-जीत का अंतर सिर्फ 234 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. यहां समाजवादी पार्टी के स्वामी ओमवेश को 90522 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के कमलेश सैनी को 90288 वोट मिले. इस सीट पर बीएसपी के शकील अहमद को 37357 वोट मिले.
5- मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट
मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 782 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी रितेश कुमार गुप्ता को 148384 वोट मिले. एसपी प्रत्याशी मोहम्मद युसुफ अंसारी को 147602 वोट मिले. वहीं बीएसपी प्रत्याशी इरशाद हुसैन को 14013 वोट मिले.
6- बिलासपुर विधानसभा सीट
बिलासपुर विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 307 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां से बीजेपी कैंडिडेट बदलेव सिंह औलख को 101998 वोट मिले. वहीं एसपी कैंडिडेट अमरजीत सिंह को 101691 वोट मिले. यहां बीएसपी प्रत्याशी रामअवतार कश्यप को 18870 वोट मिले.
7- बड़ौत विधानसभा सीट
बड़ौत विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 315 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां से बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण पाल मलिक को 90931 वोट मिले. वहीं आरएलडी के जयवीर को 90616 वोट मिले. बीएसपी के अंकित शमर को यहां से 11244 वोट मिले.
8- जसराना विधानसभा सीट
जसराना विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 836 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. एसपी कैंडिडेट सचिन यादव को यहां से 1082289 वोट मिले. बीजेपी कैंडिडेट मानवेंद्र प्रताप सिंह को 107453 वोट मिले. वहीं, बीएसपी कैंडिडेट सूर्य प्रताप सिंह को 16955 वोट मिले.
9- कटरा विधानसभा सीट
कटरा विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 357 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां से बीजेपी के वीर विक्रम सिंह को 77800 वोट मिल. एसपी के राजेश यादव को 77443 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के मुन्ना सिंह के 17504 वोट मिले.
10. इसौली विधानसभा सीट
इसौली विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 269 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. इस सीट पर एसपी कैंडिडेट मोहम्मद ताहिर खान को 69629 वोट मिले. बीजेपी कैंडिडेट ओम प्रकाश पांडे को 69360 वोट मिले. वहीं बीएसपी के यश बहादुर सिंह को 54119 वोट मिले.
11. दिबियापुर विधानसभा सीट
दिबियापुर विधानसभा सीट से जीत-हार का अंतर सिर्फ 473 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. इस सीट पर एसपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार यादव को 80865 वोट मिले. बीजेपी के लखन सिंह राजपूत को 80392 वोट मिले. बीएसपी के अरुण कुमार दूबे (लाल दूबे) को 31500 वोट मिले.
12. कुर्सी विधानसभा सीट
कुर्सी विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 217 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां बीजेपी के सकेंद्र प्रताप को 118720 वोट मिले. एसपी के राकेश कुमार वर्मा को 118503 वोट मिले. बीएसपी की कुमारी मीता गौतम को 35561 वोट मिले.
13. राम नगर विधानसभा सीट
राम नगर विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 261 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. इस सीट पर एसपी कैंडिडेट फरीद महफूज किदवई को 98799 वोट मिले. वहीं बीजेपी के शरद कुमार अवस्थी को 98538 वोट मिले. बीएसपी के राम किशोर को 23259 वोट मिले.
14. डुमरियागंज विधानसभा सीट
डुमरियागंज विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 771 वोटों का रहा और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. एसपी कैंडिडेट सैयदा खातून को 85098 वोट मिले. बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 84327 वोट मिले. बीएसपी के अशोक कुमार तिवारी को 20416 वोट मिले.
15. शाहगंज विधानसभा सीट
शाहगंज विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 719 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के खाते में गई. यहां निषाद पार्टी के कैंडिडेट रमेश को 87233 वोट मिले. एसपी के शैलेंद्र यादव ललई को 86514 वोट मिले. बीएसपी के इंदर देव को 48957 वोट मिले.
UP चुनाव: बीजेपी की बंपर जीत के बावजूद डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 11 मंत्री हारे
ADVERTISEMENT