UP चुनाव: लता मंगेशकर के निधन के चलते BJP ने स्थगित किया घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी होने वाले अपने…
ADVERTISEMENT
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी होने वाले अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने 2 मिनट का मौन रखा. आपको बता दें कि लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं.
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया है कि बीजेपी घोषणा पत्र जारी करने के लिए दोबारा से कार्यक्रम करेगी और पार्टी के अन्य कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे.
आपको बता दें कि बीजेपी के इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से ‘आकांक्षा पेटी’ की शुरुआत कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने दावा किया था कि पार्टी ने साल 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और इस बार ‘सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ की थीम पर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर आए हैं.
लता मंगेशकर का निधन: CM योगी और अखिलेश समेत कई नेताओं ने जताया शोक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT