UP चुनाव: वोटिंग से पहले रीता जोशी के बेटे ने की अखिलेश से मुलाकात, क्या हैं सियासी मायने?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों में वोटिंग चल रही है. आपको बता दें कि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों में वोटिंग चल रही है. आपको बता दें कि 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग से एक दिन पहले यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके मयंक जोशी से मुलाकात की जानकारी दी, साथ ही फोटो भी शेयर किया. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट.”
श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/SPNPsN3vCh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
आपको बता दें कि मयंक जोशी एसपी प्रमुख से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा से भी मिलने पहुंचे. अभिषेक मिश्रा लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मयंक जोशी के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन चौथे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर हुई इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात को ब्राह्मण वोटबैंक को एसपी के पक्ष में गोलबंद करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि मयंक जोशी ने बीजेपी से टिकट के लिए भी आवेदन किया था. मयंक लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, जहां से उनकी मां रीता बहुगुणा जोशी भी विधायक रही हैं. बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद मयंक के एसपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ.
बता दें कि अभिषेक मिश्रा खुद एसपी के टिकट पर सरोजनीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. सरोजनीनगर सीट की गिनती भी ब्राह्मण बाहुल्य सीटों में होती है. अभिषेक मिश्रा भी एसपी के बड़े ब्राह्मण चेहरों में गिने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
’12वीं पास कर इंटर’, सिराथु में केशव मौर्य को घेरते हुए अखिलेश ने लिए अमित शाह के भी मजे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT