यूपी चुनाव: लखनऊ एयरपोर्ट पर जयंत चौधरी से मिलीं प्रियंका गांधी, काफी देर हुई बातचीत

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सियासी बाजियां खेली जाने लगी हैं. अलग-अलग तरह के गठबंधनों की कवायद आकार ले रही है. रविवार को लखनऊ में झटके में हुई प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात ने एक ऐसी ही गठबंधन की चर्चाओं को जन्म दे दिया. दोनों के बीच यह मुलाकात लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई.

प्रियंका गांधी गोरखपुर से जनसभा करके दिल्ली लौट रही थी, तो जयंत चौधरी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर लखनऊ से दिल्ली वापस आ रहे थे. इसी दौरान दोनों नेता लखनऊ एयरपोर्ट पर लाउंज में मिले. प्रियंका और जयंत ने एक दूसरे का हाल -जाना. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई.

बातचीत का ब्योरा अभी नहीं आया सामने

प्रियंका और जयंत के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा अबतक सामने नहीं आया है. इसके बावजूद यंका और जयंत की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. हालांकि, एसपी के साथ आरएलडी के गठबंधन तय माना जा रहा है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक पेच फंसा हुआ है. आरएलडी इस बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि एसपी उसे महज 15 से 20 सीटें ही देने को तैयार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, पिछले दिनों यूपी में कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने गठबंधन के लिए छोटे दलों को ऑफर दिया है. इस वजह से भी लोग अपने हिसाब से प्रियंका और जयंत चौधरी की इस मुलाकात के सियासी मायने निकालने में जुट गए हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT