UP चुनाव: मुनव्वर राणा बोले- ‘हुकूमत हमें वोट देने का मौका नहीं दे रही, तो…’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच यूपी तक ने लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने बातचीत की है. ‘वोटर लिस्ट में नाम न होने पर’ मुनव्वर राणा ने कहा है, “जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है, तो दुख किस बात का.”
मशहूर शायर ने कहा,
“मेरा वोटर लिस्ट में नाम न आने का यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो ये कहा जाता है कि शासन नहीं सुशासन है, जबकि सुशासन नहीं ये कुशासन है. बदइंतजामी की वजह से हमारी पर्ची हमारे पास नहीं पहुंची, हम वोट नहीं डाल सकते.”
मुनव्वर राणा
‘आप वोट नहीं डाल पा रहे हैं, आपको इस दुख है?’ इस सवाल के जवाब में मुनव्वर राणा ने कहा, “नहीं कोई दुख नहीं है. जब हुकूमत हमें खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है, तो हमें दुख किस बात का होगा.”
‘आपको क्या लगता है, किन मुद्दों पर चुनाव हो रहा है?’ इसके जवाब में मुनव्वर राणा ने कहा, “मुद्दे जो होने चाहिए थे, उनपर तो चुनाव नहीं हो रहा है. खासतौर पर बीजेपी उन मुद्दों पर लड़ाई लड़ ही नहीं रही है, जिस पर उन्हें जवाब देना पड़े. उन मुद्दों पर लड़ रही है, जिन पर जवाब मांगती है, नेहरू ने क्या किया, सोनिया जी ने क्या किया?…जो इस किस्म की बहकाने वाली बातें हैं, उन पर ये इलेक्शन लड़ रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश हैं कि मानते नहीं, इन्हें आतंकियों का सहारा है: साक्षी महाराज
ADVERTISEMENT