राम मंदिर को चंदा देने वाले कांग्रेस के प्रदीप माथुर बोले- ‘अखिलेश भी चाहते हैं मैं जीतूं’
उत्तर प्रदेश का ब्रज क्षेत्र मथुरा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबनेट…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश का ब्रज क्षेत्र मथुरा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता श्रीकांत शर्मा ने मथुरा विधानसभा सीट से एक बार फिर ताल ठोंक रखी है. वहीं, दूसरी तरफ श्रीकांत शर्मा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मथुरा विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप माथुर चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं.
इस बीच यूपी तक ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर से आगामी चुनाव को लेकर खास बातचीत की है. जानिए मथुरा सीट से 4 बार विधायक और कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता रह चुके प्रदीप माथुर ने क्या-क्या कहा?
मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा,
“मुझे कोई मुकाबला नहीं दिख रहा, क्योंकि जब से वह (श्रीकांत शर्मा) मंत्री बने हैं तब से उनका जनता से कोई कनेक्शन नहीं है. जनता को एक जनसेवक चाहिए था, लेकिन उन्हें एक राजा टाइप का आदमी मिला. वह जनता से वैसे ही मिलते थे, जैसे कोई मुख्यमंत्री मिल रहा हो. लोगों को लाइन में लगा कर मिलते थे और उनकी एप्लीकेशन को डस्टबिन में डाल देते थे.”
प्रदीप माथुर
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, “जनता को एक ऐसा जनसेवक चाहिए, जो उनके दुख दर्द में काम आए. जो उनके काम कराए, राशन कार्ड बनाने में मदद करे, बैंक अकाउंट खुलवाने मदद करे, बीमारी में काम आए, ऑपरेशन के समय अस्पताल में मदद करे. इस तरह का कोई गुण श्रीकांत शर्मा में नहीं है.”
एसपी चीफ अखिलेश यादव को लेकर क्या बोले माथुर?
मथुरा से 4 बार विधायक रह चुके प्रदीप माथुर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा, “जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मेरी मदद की थी. मैं विधायक दल का नेता था, तो उनका सानिध्य मिलता था और मैंने उनके दौर में मथुरा में बहुत काम करवाए. हो सकता है अखिलेश चाहते हों कि प्रदीप माथुर जीत कर आएं, इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी से कमजोर कैंडिडेट को उतारा है.”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि हम पहले देख चुके हैं कि एसपी के साथ समझौता करके कांग्रेस को कोई ज्यादा लाभ नहीं हुआ है. कम से कम अब 403 सीट पर कांग्रेस लड़ेगी, तो कांग्रेस जो खत्म हो चुकी है वे कुछ तो बढ़ेगी, इसलिए हम लोग अकेले लड़ रहे हैं.”
प्रदीप माथुर क्यों बोले कि वह सनातनी हिंदू हैं?
प्रदीप माथुर ने कहा,
ADVERTISEMENT
“अयोध्या की जो मस्जिद थी वह वाइब्रेंट मस्जिद नहीं थी. उसका ताला हमारे नेता राजीव गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री) ने खुलवाया था. कोर्ट के फैसले पर मंदिर बन रहा है. बन रहे मंदिर को लेकर कितना घोटाला हो रहा है आपने देखा होगा. मैं भी सनातनी हिंदू हूं, मैंने भी ₹11000 चंदा विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को दिया था. मैंने प्रियंका जी को बताया था कि मैंने चंदा दिया है. वीएचपी के जो लोग आए थे उन्हें उम्मीद नहीं थी कि माथुर साहब चंदा देंगे, वह जरूर विरोध करेंगे. हिंदूवादी होने का ठेका बीजेपी ने ही थोड़े ही ले रखा है. मैं तो सनातनी हिंदू हूं. मैं भगवान को मानता हूं, मेरी भगवान राम में आस्था है.”
प्रदीप माथुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “कांग्रेस से आपको सरप्राइजिंग नतीजे मिलेंगे, क्योंकि प्रियंका गांधी बहुत मेहनत कर रही हैं. पिछले 2 साल से जो मेहनत कर रही हैं, वैसी मेहनत दूसरे दलों के नेता नहीं कर रहे हैं. मैं आपको बिल्कुल कह सकता हूं कि हमारे बगैर कोई भी सरकार नहीं बनेगी.”
ADVERTISEMENT
प्रदीप माथुर ने कहा, “बीजेपी के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है. मथुरा में कृष्ण जन्म स्थान का मुद्दा जनता को गफलत में लेने का मुद्दा है, जनता को भ्रमित करने का प्रयास है.”
आपको बता दें कि मथुरा विधानसभा सीट चली रही सियासी जंग पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, मथुरा क्षेत्र में जाट समुदाय के अच्छी-खासी तादाद है और किसान आंदोलन के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि जाट मतदाता कहीं-न-कहीं बीजेपी से रूठे हैं. बता दें कि जाट वोट बैंक के साथ-साथ अन्य समीकरणों पर निशाना साधने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि गुरुवार को मथुरा दौरे पर हैं.
UP चुनाव: BJP से ऑफर मिलने के बाद जयंत चौधरी का जवाब आया सामने, जानें क्या कहा
ADVERTISEMENT