मुलायम परिवार का एक और किला ध्वस्त, यूपी की सहकारिता के शीर्ष पर अब बीजेपी-संघ के लोग
यूपी में कोऑपरेटिव यानी सहकारिता की सियासत पर मुलायम परिवार के किले को बीजेपी ने ध्वस्त कर दिया है. शिवपाल यादव के बेटे को पीसीएफ…
ADVERTISEMENT

यूपी में कोऑपरेटिव यानी सहकारिता की सियासत पर मुलायम परिवार के किले को बीजेपी ने ध्वस्त कर दिया है. शिवपाल यादव के बेटे को पीसीएफ की कुर्सी से हटाकर बीजेपी ने संघ के जुड़े हुए अपने लोगों को बैठा दिया है. पीसीएफ के सभापति पद पर बीजेपी के वाल्मीकि त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं उप सभापति रमाशंकर जायसवाल बने हैं.









