UP Bypoll: वोटिंग से पहले जानिए BJP के नेतृत्व वाला NDA सपा से कितनी सीटों पर है मजबूत?
UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसपर सभी की नजरें हैं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के भीतर NDA का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav and yogi adityanath
UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसपर सभी की नजरें हैं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के भीतर NDA का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था. ऐसे में भाजपा और उसके सहयोगी आगामी उपचुनाव में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस बीच चाय की टपरी से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिस तक यही चर्चा है कि आने वाले उपचुनावों में कौन जीतेगा? साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि जिन 9 सीटों पर चुनाव होगा उनमें भाजपा कितनी मजबूत है? तो आइए आपको खबर में आगे बताते हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में NDA ने इन 9 सीटों में कहां-कहां जीत दर्ज की थी.









