UP Bypoll: अखिलेश और डिंपल से नाराज हैं करहल के दलित! वोटिंग से पहले जानें कैसा है यहां माहौल?

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

Kahral Byelection News
Kahral Byelection News
social share
google news

Latest UP Bypoll Updates: 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें करहल सीट भी शामिल है. मालूम हो कि सपा चीफ अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस उपचुनाव के लिए सपा ने तेज प्रताप यादव, भाजपा ने अनुजेश यादव और बसपा ने अवनीश शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच यूपी TAK के करहल विधानसभा क्षेत्र के दलित समाज के लोगों से खास बातचीत की है. बता दें कि इस दौरान दलित समाज के लोगों ने करहल के चुनावी माहौल को लेकर कई बाते कहीं, जिन्हें आप खबर में आगे जान सकते हैं. 

कैसा है करहल का चुनावी माहौल?

विशन दयाल नामक शख्स न कहा, "केवल चुनाव के वक्त आते हैं (नेता), बाद में कोई आता ही नहीं. रास्ते का हाल आपने देख लिया होगा. न कोई सुनता है, न कोई देखता है. चाहे प्रधान हों, विधायक जी हों, कोई भी नहीं सुनता है."

 

 

वहीं राधेश्याम नामक शख्स ने बताया कि यहां जाटव बिरादरी के लोग ज्यादा रहते हैं. उन्होंने कहा, "हम मर रहे हैं, या जी रहे हैं, यहां कोई झांक कर भी नहीं देखता है. यहां रास्ता खराब है. बारिश में बहुत दिक्कत होती है. जो आता है सिर्फ इलेक्शन तक आता है, फिर किसी को कोई मतलब नहीं. डिंपल (मैनपुरी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी) जी यहां आई थीं. हमने उन्हें अपनी समस्या बताई तो उन्होंने कहा चिंता मत करो. मगर फिर कोई सुनवाई नहीं हुई."

नीचे शेयर किए गए वीडियो में तफ्सील से देखें और क्षेत्र के लोगों ने करहल के चुनावी माहौल को लेकर और क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT