स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी जिन्ना को क्लीन चिट! बंटवारे के लिए ठहराया हिंदू महासभा को जिम्मेदार

सिद्धार्थ गुप्ता

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने भारत के बंटवारे के लिए जिन्ना को क्लीन चीट दे दी है और हिंदू महासभा को देश के बंटवारे का जिम्मेदार ठहराया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Up Politics: अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सपा नेता ने हिंदू धर्म को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की तो वहीं बौद्ध धर्म का जमकर गुणगान किया. मगर इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन हर कोई चौंक गया.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत के बंटवारे के लिए जिन्ना को क्लीन चिट दे दी. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक, देश का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिंदू महासभा की वजह से हुआ. स्वामी प्रसाद ने कहा कि हिंदू महासभा ने ही दो राष्ट्र की मांग की थी, जिसके बाद भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान बना.

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशद्रोही- स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, जो लोग संविधान के दुश्मन हैं, वह देश के दुश्मन हैं. इसी तरह हिदू राष्ट्र की मांग करने वाले भी देश के दुश्मन हैं और देश द्रोही हैं. आज देश में विचारों की लड़ाई है. अब देखना होगा कि देश ढोंग की व्यवस्था से चलेगा या ज्ञान-विज्ञान से चलेगा.

यह भी पढ़ें...

हिंदू धर्म, धर्म नहीं सिर्फ धोखा- सपा नेता

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान हिंदू धर्म को लेकर भी विवादित बयान दिए. उन्होंने कहा, ”उन्होंने हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है. यह केवल धोखा है. हिंदू धर्म का जिक्र तो किसी वेद, रामायण या धार्मिक उपनिषद, पुराण तक में नहीं है.

‘अखिलेश यादव का किया गया अपमान’

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “लखनऊ के सरकारी आवासों को गंगाजल और गोमूत्र से धुलवाया गया, क्योंकि अखिलेश यादव वहां रहते थे. वह पिछड़ी जाति से आते हैं, इसलिए वहां गोमूत्र और गंगाजल से आवासों को धुलवाया गया.”

    follow whatsapp