यूपी में अब शुरू हुई महाभारत! शिवपाल यादव ने कहा- हम सिर्फ 99 बार देखेंगे और उसके बाद…
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इस समय ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा और…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इस समय ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में गिरफ्तारी बाद पार्टी ने भाजपा नेता ऋचा राजपूत पर केस दर्ज कराया है. मतलब अभद्र टिप्पणियों पर सपा और भाजपा में सियासी टकराव FIR संग्राम में बदल गया है. वहीं अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी चेतावनी दिया है.
भाजपा युवा विंग की नेता और सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा राजपूत के खिलाफ शिवपाल यादव ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 99 बार तक देखेंगे, उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे.
महाभारत में जिस तरह श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को चेतावनी दी थी उसी अंदाज में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम भी 99 बार तक हम देख रहे हैं, जैसे ही 99 पार होगा उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि महिला भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. बता दें कि सपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता रिचा राजपूत ने सपा सांसद और पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है और उनके खिलाफ गलत टिप्पणी की है. सपा ने इस मामले में लखनऊ में केस भी दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें...
वहीं शिवपाल सिहं यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी तो हम देख रहे हैं. निकाय चुनाव पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की सरकार ने पहले ढिलाई दी है. इस वजह से चुनाव समय पर नहीं हो रहा है अब कोर्ट के निर्णय का इंतजार है.
शिवपाल सिहं यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कोई अच्छे कार्य तो किए नहीं है. प्रदेश की जनता के लिए कोई वादे पूरे नहीं किए हैं. सरकार के कारनामों की वजह से प्रदेश की जनता दुखी है. बेरोजगारी को बढ़ावा दे रहे हैं किसानों का एमएसपी के बराबर फसल की कीमत भी नहीं दे रहे हैं, यह समस्याएं हैं. महंगी बिजली और बिजली दे नहीं पा रहे हैं. इतनी परेशानी है जनता के सामने दी है चुनाव के परिणाम इनके अच्छे नहीं आने हैं.
UP Weather: यूपी में कब तक नहीं मिलेगी शीतलहर-कोहरे से राहत? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी