राजभर बोले- जयंत राज्यसभा जाकर विपक्ष को करेंगे मजबूत, UPSI भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

सोमवार को रालोद और सपा से संयुक्त उम्मीदवार व राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जयंत चौधरी राज्यसभा जाकर विपक्ष को मजबूत करेंगे.

यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल और जयंत, दोनों की अलग-अलग भूमिकाएं हैं. अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) ने दोनों को मौका देकर 2024 के लिए गठबंधन मजबूत करने का काम किया है.

एक सवाल के जवाब में सुभासपा चीफ ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि भतीजा-चाचा साथ-साथ हैं. पुरानी बातों पर बात करने का फायदा नहीं, सभी सहयोगी दल साथ हैं.” गौरतलब है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव हैं. शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से कथित तौर पर नाराज चल रहे हैं.

यूपी की दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में कथित धांधली को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“ये सरकार दो मुंह सांप वाली सरकार है. एक तरफ भर्ती में पारदर्शिता की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लैक लिस्टेड कंपनी के जरिए प्रक्रिया अभी भी जारी है.”

ओम प्रकाश राजभर

उन्होंने कहा, “सरकार एसआई की भर्ती को तुरंत निरस्त करे और अभ्यर्थियों के साथ इंसाफ हो. सरकार की नियत में खोट है.”

ADVERTISEMENT

विधानसभा में ओपी राजभर ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, बोले- ‘इसके लिए कोई भी बजट नहीं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT