समाजवादियों के बनाए स्टेडियम के अलावा और कोई जगह नहीं मिली शपथ के लिए: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उनके शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं.
इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर तंज करते हुए कहा है कि समाजवादियों के बनाए स्टेडियम के अलावा और कोई जगह नहीं मिली शपथ के लिए.
दरअसल, इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव के बतौर मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था. इस स्टेडियम में खेलों के लिए सभी सुविधाएं हैं.
अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरू हुआ यह निर्माण 2017 में पूरा हुआ. उसी समय बीजेपी सरकार में आ गई थी. इसके बाद यहां पहले T-20 मैच का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी सरकार ने नंवबर 2018 में इस स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया. लखनऊ वाजपेयी की कर्मभूमि रही है.
यह स्टेडियम इसलिए भी खास है क्योंकि यह 3 अलग-अलग विचारधारा की सरकारों के फैसलों का साक्षी रहा है. इसकी क्षमता 50 हजार है और ये देश का पांचवा सबसे बड़ा स्टेडियम है.
यहीं पर ऐन विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने पात्र छात्रों को टैबलेट और मोबाइल लेकर सरकार का एक वायदा निभाया था.
इकाना स्टेडीयम देश के सबसे बड़े सूबे में सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनेगा.
ADVERTISEMENT
(संदीप दुबे के इनुपट्स के साथ)
यूपी चुनाव में हार के बाद पहली बार सामने आए अखिलेश, जानें क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT