अमेरिका में बोले राहुल गांधी- आरक्षण को 50% की सीमा से आगे ले जाएंगे, फिर मायावती का आया रिएक्शन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती (फाइल फोटो)
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती (फाइल फोटो)
social share
google news

Mayawati News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान आरक्षण पर दिए बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. वाशिंगटन डीसी में सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की सीमा को 50% से ज्यादा बढ़ाएगी, जिससे दलितों और पिछड़े वर्गों को और फायदा हो. राहुल ने यह भी कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. अब राहुल के इसी बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती की लेटेस्ट प्रतिक्रिया सामने आ गई है. मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने गुमराह करने वाला गलत बयान दिया है. 

बुधवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बसपा चीफ मायावती ने कहा, "कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी. केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण."

 

 

मायावती ने कहा, "इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता. कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया.

बकौल मायावती, "इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित SC/ST/OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित व कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के विरुद्ध लगातार कार्य करती है. ये लोग इनके इस षडयंत्र से सजग रहें."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT