प्रियंका ने PM से पूछा- आपकी सदस्यता क्यों नहीं गई? कहा- गांधी परिवार न झुका है, न झुकेगा
Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जानें को लेकर कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जानें को लेकर कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं. साथ ही, यह भी कहा है कि, ‘गांधी परिवार कभी नहीं झुका, कभी नहीं झुकेगा.’
शुक्रवार को राहुल गांधी की सदस्यता जाने का फैसला सार्वजनिक होते ही प्रियंका गांधी ने मोर्चा खोल दिया. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, ‘ नरेंद्र मोदीजी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया.’
कांग्रेस महासचिव ने आगे लिखा, ‘राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया.नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है.आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका के इन ट्वीट्स को यहां नीचे देखा जा सकता है.
..@narendramodi जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…1/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ पाए तो क्या अमेठी से उतरेंगी प्रियंका?
राहुल गांधी की सदस्यता जानें के बाद अगर उन्हें ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिली, तो वह दो साल की सजा के बाद अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएंगे. इस बीच आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि राहुल गांधी के पास अब ऑप्शन क्या बचे हैं.
ADVERTISEMENT
उधर, राहुल की चुनावी संभावनाओं पर मंडरा रहे खतरे के बीच इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या परिवार की विरासत बचाने के लिए अमेठी से प्रियंका गांधी उतरेंगी. यह चर्चा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर गांधी परिवार के इस गढ़ को ढहा दिया है. ऐसे में गांधी परिवार के सामने चुनौती है कि वह 2024 के चुनाव में अमेठी को रीक्लेम कर पाता है या नहीं.
क्यों गई राहुल गांधी की सदस्यता, यहां जानिए
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया और दो साल कारावास की सजा सुनाई.
ADVERTISEMENT