लखीमपुर खीरी की घटना पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri News) में दो बहनों की कथित तौर पर हत्या किये…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri News) में दो बहनों की कथित तौर पर हत्या किये जाने की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार कब जागेगी.
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था.’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने सवाल किया, ‘रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?’
उन्होंने जो खबर साझा की उसमें कहा गया है कि लखीमपुर खीरी में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. परिवार वालों का आरोप है कि दोनों लड़कियों का अपहरण किया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ UP विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की
ADVERTISEMENT