पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही, ऐसे चुनाव का क्या फायदा- अब्दुल्ला आजम खान
उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha byelection) पर गुरुवार को उपचुनाव के तहत डाले जा रहे वोटों को लेकर अब्दुल्ला आजम खान…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha byelection) पर गुरुवार को उपचुनाव के तहत डाले जा रहे वोटों को लेकर अब्दुल्ला आजम खान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे चुनाव का क्या फायदा. सीधे नतीजा ही घोषित कर देते. इधर आजम खन ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए न्यूज एजेंसी ANI से कहा है, ‘हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं…सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाना गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की. अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा.’









