ओपी राजभर बोले- योगी सरकार को हम लोग मिलकर चलाएंगे, मंत्री पद को लेकर कही ये बड़ी बात

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Up Politics: लोकसभा चुनाव बहुत ही करीब हैं. आम चुनावों को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए अपनी तैयारियों में जुट गई है तो वहीं विपक्षी दलों ने भी I.N.D.I.A नाम से महागठबंधन बना लिया है. इसी बीच सियासी पार्टियों का दल-बदल भी देखने को मिल रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar News) की भी एनडीए में वापसी हो गई है.  

बता दें कि ओपी राजभर ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा (BJP) का साथ छोड़ दिया था और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) से सियासी दोस्ती की थी. मगर ये दोस्ती कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद से अखिलेश औऱ ओपी राजभर के बीच सियासी वार-पलटवार होते रहे. अब ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का साथ पकड़ लिया है और एनडीए में शामिल हो गए हैं. 

तो क्या योगी मंत्रीमंडल में शामिल होंगे ओपी राजभर

अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि ओपी राजभर जल्दी ही योगी मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच ओपी राजभर ने यूपीतक से खास बात की है. उन्होंने कहा कि, “योगी सरकार को हम लोग मिलकर चलाएंगे.” इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में कह दिया कि वह मंत्रीपरिषद में भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये विभाग चाहते हैं ओपी राजभर

ओपी राजभर ने इस दौरान ये भी बता दिया कि वह कौन सा विभाग चाहते हैं. उन्होंने यूपीतक से बात करते हुए साफ कहा कि वह सेवा विभाग चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सेवा विभाग लेकर वह लोगों की सेवा करना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वह समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगों के लिए काम करना चाहते हैं. 

सीएम योगी ने ही अमित शाह और पीएम से की थी पैरवी

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही उनके लिए अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी, दोनों से पैरवी की थी कि उन्हें जल्द एनडीए में शामिल कराया जाए.”

ADVERTISEMENT

कई नेताओं की खुल सकती है किस्मत

माना जा रहा है कि जब इस बार मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग शपथ लेंगे. इसमें ओपी राजभर के साथ-साथ हाल ही में भाजपा में लौटे दारा सिंह चौहान का भी नाम सामने आ सकता है. इसी के साथ कई ऐसे लोगों को भी मंत्री बनाया जा सकता है, जो पिछली सरकार में बेहद खास थे. माना जा रहा है कि ओपी राजभर के बहाने कई नेताओं की किस्मत खुल सकती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT