लेटेस्ट न्यूज़

'राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी और…', ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में किया गजब दावा

यूपी तक

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर कहा है कि वह राजभर जाति में पैदा हुए थे.

ADVERTISEMENT

Om Prakash Rajbhar, Om Prakash Rajbhar News, OP Rajbhar, Hanuman Ji, Lord Hanuman, UP News, UP Politics, ओपी राजभर, हनुमान जी, यूपी न्यूज
Om Prakash Rajbhar, Om Prakash Rajbhar News, OP Rajbhar, Hanuman Ji, Lord Hanuman, UP News, UP Politics, ओपी राजभर, हनुमान जी, यूपी न्यूज
social share
google news

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर कहा है कि वह राजभर जाति में पैदा हुए थे. बता दें कि ओपी राजभर का हनुमाज जी को लेकर दिया गया ये बयान, अब काफी चर्चाओं में आ गया है.

राजभर ने दिया ये तर्क

बलिया के वासुदेवा गांव में योगी कैबिनेट के मंत्री और सुभासपा चीफ ओपी राजभर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमाज का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा भगवान श्री हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा, आज भी लोग खासकर ग्रामीण इलाकों में राजभरों को भर बानर कहते है.

हनुमान जी को लेकर ये भी कहा

ओपी राजभर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, जब अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया था तो किसी में राम जी और लक्ष्मण जी को वापस लाने की हिम्मत नहीं थी. राजभर ने कहा, उस समय राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ही इतनी ताकत और हिम्मत थी कि वह पाताल पुरी से राम जी और लक्ष्मण जी को वापस ले आए.

यह भी पढ़ें...

सपा पर बोला हमला

इस दौरान ओपी राजभर ने सपा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, सपा 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से भी चिढ़ती थी. उन्होंने आगे कहा, उस दौरान सपा मंच से ऐलान करती थी कि जब वह सत्ता में आएगी तो लखनऊ में स्थित अंबेडकर पार्क को तोड़ देगी और वहां शौचालय का निर्माण करवा देगी.

    follow whatsapp