सपा और नीतीश कुमार पर बिफरे ओपी राजभर, बोले- इन्होंने समाज में नफरत पैदा किया

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गाजीपुर के जखनिया में पहुंचकर सपा और नीतीश पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने समाज में नफरत फैलाया है और यही काम बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी किया है. जिसकी वजह से उनको बिहार से यहां आना पड़ रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने आज जखनिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ एक छोटी सी बैठक की और उसके बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए जौनपुर निकल गए.

गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर सोमवार को एक कार्यक्रम में जौनपुर जाते समय गाजीपुर की जखनिया विधानसभा में थोड़ी देर के लिए रुके थे. जहां उनकी ही पार्टी के बेदीराम विधायक हैं. चलते-चलते स्थानीय पत्रकारों ने उनसे उनकी सावधान यात्रा के बारे में बात की.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी से नजदीकी की खबरों के बीच मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया है कि उनकी सावधान यात्रा को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसपर ओमप्रकाश राजभर ने कहा- वह जितना जानते हैं उतना ही न बोलेंगे, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह लोडर हैं, पार्टी के मालिक नहीं हैं. उनसे पूछिए कि जो उनके घर के सामने जो 10 हजार लोगों ने इकट्ठा होकर किया वह क्या था? अगर आप देखना चाहे तो सोशल मीडिया पर इसका सबूत मौजूद है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कह दी ये बड़ी बात!

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT