संभल: समान नागरिक संहिता कानून की सुगबुगाहट के बीच SP सांसद बर्क ने कह दी ये बात
Sambhal News: समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code) के सभी पहलुओं के मूल्यांकन के लिए गुजरात सरकार के द्वारा समिति गठित का प्रस्ताव पेश…
ADVERTISEMENT
Sambhal News: समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code) के सभी पहलुओं के मूल्यांकन के लिए गुजरात सरकार के द्वारा समिति गठित का प्रस्ताव पेश किया गया है. अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. संभल के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. सपा सांसद ने कहा है कि भाजपा को 2024 दिखाई दे रहा है. इसलिए भाजपा ने जनता को लुभाने और वोट लेने के लिए सभी दांव का इस्तेमाल कर रही हैं.
इस दौरान सपा सांसद ने कहा कि अगर इस प्रस्ताव को लाया जाएगा तो हिंदुस्तान के सभी बड़े राजनीति विपक्षी दल इसका विरोध करेंगे. सपा सांसद ने आगे कहा कि चुनाव में भाजपा को यूसीसी (Uniform Civil Code) ही नही बल्कि हर वो मसला याद आता है जिसपर विवाद होता है.
यूसीसी को कभी पसंद नहीं किया जाएगा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संभल से सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने कहा कि भाजपा इन सभी मुद्दों का जिक्र इसलिए कर रही है क्योंकि उसे 2024 का चुनाव दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यूसीसी जैसे प्रस्ताव को लाया जाएगा तो हिंदुस्तान की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां और पूरा विपक्ष इसका विरोध करेगा और इसे कभी पसंद नहीं किया जाएगा.
सपा सांसद ने कहा कि यह देश कई अलग-अलग धर्मों और जातियों का मुल्क है. यहां सभी की अपनी-अपनी रस्मों रिवाज हैं. इसलिए सरकार को इन बातों में दखल नहीं देना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि इस वक्त देश में बहुत परेशानियों हैं, देश के अंदर हालात बहुत खराब हैं. आदमी को रोटी नसीब नहीं हो रही है और पढ़े लिखे युवा सड़कों पर घूम रहे हैं. इसलिए मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने यूसीसी का मुद्दा छेड़ा है.
ADVERTISEMENT
संभल: अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश छापने के बयान पर SP MLA ने कर डाली ये मांग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT