मायावती की मां के निधन के बाद BSP चीफ से मिलीं प्रियंका, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका ने मायावती की मां…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका ने मायावती की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रियंका गांधी के जाते वक्त मायावती ने उनसे कहा, “आप आईं बहुत-बहुत शुक्रिया.” इस पर प्रियंका ने कहा, “नहीं मैं कभी फिर आऊंगी.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां रामरती का शनिवार को दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. मायावती की मां के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और बीएसपी के कई नेताओं ने शोक जताया है.
बीएसपी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 92 वर्षीय की रामरती का राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल इलाज चल रहा था. इसके अलावा बयान में कहा गया कि बीएसपी अध्यक्ष अपनी मां के निधन की सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं.
बता दें कि करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती की मां के निधन पर सीएम योगी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने जताया शोक
ADVERTISEMENT