इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं ओपी राजभर? अब सुभासपा अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा खुलासा

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. यूपी फतह करने के लिए एक तरफ विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया कमर कस रही है तो दूसरी ओर भाजपा के साथ उसके सहयोगी दल भी तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस गहमागहमी के बीच सुभसपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान से एक बार फिर यूपी का सियासी महौल गरमा दिया है.

इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं ओपी राजभर?

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) के I.N.D.I.A गठबंधन से संपर्क में होने की चर्चा उड़ी थी. बताया गया था कि मंत्रिमंडल में जगह पक्की नहीं होने से ओम प्रकाश राजभर नाराज चल रहे हैं. अब उन्होंने मीडिया की अटकलों को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने साफ कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के बड़े नेताओं से संपर्क की खबर अफवाह थी.

सुभासपा अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार गाजीपुर में अपने विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में एक बड़ा बयान दिया. मंत्री पद न मिलने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के संपर्क पर राजभर ने कहा कि, ‘मेरा सबसे संबंध है और इसका मतलब ये नहीं समझना चाहिए कि में एनडीए के साथ नहीं हूं. हमलोग एनडीए के साथ हैं और आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे. राजभर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जो नेता हमारे संपर्क में हैं वो दूर से एनडीए का समर्थ और सहयोग करेंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव पर हमला

राजभर ने कहा कि हम तो एनडीए में शामिल होकर सहयोग कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी हटकर बीजेपी का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि अब तक इंडिया गठबंधन की तीन बैठक हुईं और अब कोई चर्चा नहीं है. कांग्रेस ने यूपी में सपा को दिल खोलकर समर्थन किया और उत्तराखंड में सपा ने कांग्रेस को ही हराया. उन्होंने आगे कहा कि, ‘अखिलेश यादव 5 साल तक सीएम रहे, तब उन्हें पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई. अखिलेश यादव ने 27% समुदायों का सारा लाभ केवल अपने समुदाय को दिया और अब फिर से उनका अधिकार छीनने की योजना बना रहे हैं.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT