मैनपुरी: नतीजों से पहले EVM की निगरानी के लिए सपा नेताओं ने डाला डेरा, कर रहे ये काम

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mainpur By-Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव पूरा हो चुका है. अब सभी की निगाहें 8 दिंसबर को आने वाली चुनावी नतीजों पर हैं. वहीं वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की निगरानी में भी लगे हुए हैं. जसवंतनगर विधानसभा की ईवीएम मशीन (EVM Machine) इटावा के चंद्रशेखर आजाद प्रौद्योगिकी दुग्ध महाविद्यालय में पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस के दो सुरक्षा घेरों में सुरक्षित रखी गई है.

समाजवादी पार्टी ने जसवंतनगर विधानसभा की ईवीएम की निगरानी के लिए, सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव को जिम्मेदारी मिली है, अखिलेश यादव ने खुद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. अंशुल यादव ने भी अपनी तीन टीमें पहरेदारी के लिए लगा रखी है.

जसवंतनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने 8-8 घंटे पर अपने लोगों को ड्यूटी पर लगा रखा है. अंशुल यादव ने बताया कि यहां पर विद्यालय में ईवीएम मशीनें रखी गई है. जो प्रशासन ने व्यवस्था बनाई है उसके तहत आठ-आठ घंटे की शिफ्ट पर हर प्रत्याशी के एक प्रत्येक आदमी ड्यूटी पर रखे गए हैं. कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के भी लोग मौजूद हैं.अभी तक तो ईवीएम बिल्कुल सुरक्षित है. हम लोग ईवीएम की निगरानी कर लोकतंत्र को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं जब ईवीएम सुरक्षित रहेगी तभी लोकतंत्र भी सुरक्षित रह पाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ यहां पर निगाह बनाए हुए हैं, हम सब 8 तारीख मतगणना के इंतजार में हैं और 8 को हम सब एक साथ खुशियां मनाएंगे.

बता दें कि उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बीजेपी और सपा के ओर से जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे. दोनों ने एक-दूसरे पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. मुलायम यहां से 2019 में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. मैनपुरी सीट पर मुलायम की बहू डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, तो बीजेपी ने कभी मुलायम के करीबी रहे रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है.

UP उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में किसके सर सजेगा ताज? देखें पत्रकारों का एग्जिट पोल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT