लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल थीं.

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जिन परिवारों के सदस्यों को कुचला गया था, उन्होंने बताया कि वे न्याय चाहते हैं. वो चाहते हैं कि जिस व्यक्ति ने हत्या की है, उसको सजा मिले. उन्होंने यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति ने हत्या की है, उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं और जब तक वह व्यक्ति मंत्री है तब तक सही जांच नहीं हो सकती.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया, ‘‘ये बातें हमने राष्ट्रपति जी को बताई हैं और हमने उनसे कहा कि यह सिर्फ इन परिवारों की आवाज नहीं, बल्कि हर किसान की आवाज है.’’

मिश्रा के एक बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस ने नेता ने कहा, ‘‘इस व्यक्ति ने हत्या से पहले कहा था कि सुधरोगे नहीं तो सुधार दूंगा, किसानों को धमकी दी थी. हमने राष्ट्रपति से कहा कि जब तक यह व्यक्ति मंत्री है तब किसानों को न्याय नहीं मिल सकता. इसलिए उच्चतम न्यायालय के दो वर्तमान न्यायाधीशों के जरिए इसकी जांच होनी चाहिए.’’

इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ”अपराध के बाद जब सरकार और प्रशासन अन्याय करने लगें, तब आवाज उठाना जरूरी है.”

ADVERTISEMENT

इससे पहले कांग्रेस ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक लेटर सौंपा है. इस लेटर में लखीमपुर खीरी के किसानों के लिए न्याय, इंडिपेंडेंट ज्यूडीशियल इन्वेस्टिगेशन और अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की गई है.

हाल ही में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था. कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रही है.

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आशीष की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वह फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं.

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और शख्स गिरफ्तार, अब तक 4 अरेस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT