मंत्री अजय मिश्रा नहीं, डीएम करेंगे चीनी मिलों के सत्र की शुरुआत, टिकैत ने दी थी चेतावनी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी की दो सहकारी चीनी मिलों के गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बजाय जिलाधिकारी करेंगे. मिलों ने पहले मंत्री अजय मिश्रा को बुधवार को गन्ना पेराई सत्र शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था और अब कार्यक्रम में संशोधन करते हुए जिलाधिकारी को आमंत्रित किया गया है.

आपको बता दें सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी थी कि अगर मंत्री इस समारोह में शामिल होते हैं तो किसान इन मिलों से दूर रहेंगे.

मंगलवार, 23 नवंबर को जारी एक बयान में लखीमपुर खीरी स्थित किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, संपूर्ण नगर ने कहा, “लखीमपुर खीरी में किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, संपूर्ण नगर का गन्ना पेराई सत्र 24 नवंबर (बुधवार) से जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर द्वारा सुबह 11 बजे शुरू होगा.”

लखनऊ में सोमवार को ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के नेता राकेश टिकैत ने कहा था,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

”अगर टेनी (अजय मिश्रा) चीनी मिल का उद्घाटन करने आएंगे तो उस चीनी मिल में कोई किसान गन्ना नहीं ले जाएगा. इसके बजाय किसान गन्ने को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय में जाएंगे, चाहे उन्हें कितना भी नुकसान हो जाए.”

राकेश टिकैत

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से राज्य मंत्री मिश्रा को हटाना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सरकार से आंदोलन को समाप्त करने के लिए रखी गई छह मांगों में से एक है.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेगी. लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत को लेकर यहां से सांसद मिश्रा किसानों के निशाने पर हैं.

इस बीच, गृह राज्य मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की कुछ अन्य व्यस्ततायें हैं, इसलिए वह 24 नवंबर को चीनी मिलों के समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

रविवार को लखनऊ में डीजीपी/आईजी सम्मेलन के समापन के बाद जारी आधिकारिक तस्वीर में मिश्रा नजर नहीं आए थे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENT

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी में आयोजित डीजीपी समारोह में मिश्रा के साथ मंच साझा नहीं करने का आग्रह किया था।

लखनऊ की महापंचायत में टिकैत का ऐलान, ये आंदोलन नहीं रुकेगा, PM को याद दिलाई पुरानी कमेटी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT