'योगी जी आए हैं, योगी जी आएंगे' CM के लिए गाना गाने वाले कन्हैया मित्तल अब होंगे कांग्रेस में शामिल
Kanhaiya Mittal: योगी जी आए हैं, योगी जी आएंगे' भजन गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल का अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी BJP से मोह भंग हो गया है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस जॉइन करेंगे.
ADVERTISEMENT

Kanhaiya Mittal will join Congress
Is Kanhaiya Mittal Set to Join Congress: भजन गायक कन्हैया मित्तल से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे...योगी जी आए हैं, योगी जी आएंगे' भजन गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल का अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी BJP से मोह भंग हो गया है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस जॉइन करेंगे. उन्होंने कहा कि 'मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं गाया.' उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके गाने को इस्तेमाल किया जिससे उन्हें दुख है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उनके दिल में शुरू से ही सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. ऐसी खबर है कि भाजपा की तरफ से टिकट न मिलने से नाराज होने के बाद कन्हैया ने यह फैसला लिया है.









