SP विधायक दल की बैठक में अखिलेश को लेकर बड़ा ऐलान, विधायक दल-विधान मंडल के नेता चुने गए
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार, 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक की.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार, 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक की. एसपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि इस बैठक में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे, जबकि उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव को न्योता नहीं दिया गया.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि विधायक दल की बैठक में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधायक दल और विधायक मंडल का नेता चुना गया है.
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव के नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव एसपी के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने किया और उनके प्रस्ताव का अनुमोदन वरिष्ठ विधायक आलम बदी ने किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पटेल ने बताया कि अखिलेश यादव के विधानमंडल दल के नेता का प्रस्ताव विधायक लाल जी वर्मा ने किया और इस प्रस्ताव का अनुमोदन राजेंद्र चौधरी ने किया.
शिवपाल यादव को बैठक में न बुलाए जाने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा, “शिवपाल यादव समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं और विधायकों को 28 तारीख को बुलाया गया है. अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी.”
ADVERTISEMENT
Exclusive: शिवपाल करते रहे इंतजार पर विधायक दल की बैठक का न्योता नहीं आया, अब क्या करेंगे?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT