जब गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नाम पर सीएम योगी को जिताने की अपील की
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को यूपी सियासत का पारा काफी गर्म रहा. एक तरफ अमित शाह ने BJP के लिए मोर्चा संभाल रखा था, तो दूसरी…
ADVERTISEMENT
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को यूपी सियासत का पारा काफी गर्म रहा. एक तरफ अमित शाह ने BJP के लिए मोर्चा संभाल रखा था, तो दूसरी तरफ उसी वक्त अखिलेश भी कांग्रेस व अन्य दलों के बागियों को एसपी में शामिल कर बीजेपी के खिलाफ वार करते नजर आ रहे थे. उधर प्रियंका गांधी भी यूपी के सुपर फ्राइडे के दिन ललितपुर में कथित तौर पर खाद के लिए जान गंवा देने वाले किसानों के परिजनों के साथ मौजूद थीं. शुक्रवार को अमित शाह ने 2022 के चुनावों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी को जिताने की अपील पीएम मोदी से जोड़कर की.
अमित शाह ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक की सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 2024 में मोदी (नरेंद्र मोदी) को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में एक बार फिर योगी (योगी आदित्यनाथ) को मुख्यमंत्री बनाना होगा.
शाह ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है. दीपावली के बाद चुनाव तेजी पकड़ेगा और समर्पण दिखाते हुए चुनावी अभियान में तेजी के साथ जुटें. मोदी जी को एक और मौका दे दीजिए, योगी जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बना दीजिए, यूपी देश में नंबर एक हो जाएगा.
अमित शाह
शुक्रवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल में अमित शाह ने ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ नारे के साथ बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जब कमल का झंडा और नारा लेकर चल पड़ते हैं तो विपक्षी दलों के दिल दहल जाते हैं.
ADVERTISEMENT
कोरोना मैनेजमेंट और वैक्सीनेशन को लेकर योगी सरकार को सराहा
अमित शाह ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मैनेजमेंट और वैक्सीनेशन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब तारीफ की. शाह ने कहा कि यूरोप जितनी आबादी वाले राज्य यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन काम किया. सबसे ज़्यादा वैक्सीन, अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट यूपी में बने हैं. योगी सरकार ने माफियाओं से मुक्ति दिलाने का सबसे बड़ा काम किया है. यूपी ने सपा, बसपा, कांग्रेस का शासन देखा है और योगी शासन भी देख लिया. बीजेपी को छोड़ सब परिवारवादी दल हैं. हमें एक मौका और दे दीजिए, हम यूपी को नंबर एक राज्य बना देंगे. 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT