मैंने Google पर देखा, 60% से ज्यादा वोटिंग हुई तो RJD की सरकार बनी... OP राजभर ने बिहार में BJP की टेंशन बढ़ाने वाली बात कही
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के बिहार चुनाव को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर. (फाइल फोटो)
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 11 को होनी है और चुनावी नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के बिहार चुनाव को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. ओपी राजभर ने एक इंटरव्यू में बताया कि हाल ही में उन्होंने ये पढ़ा है कि अगर बिहार में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होती है तो महागठबंधन की सरकार बन जाएगी. ऐसे में एनडीए के सहयोगी होने के बाद राजभर का ये बयान लोगों को हैरान कर रहा है. हालांकि उनके इस बयान के पीछे की पूरी कहानी क्या है खबर में आगे जानिए.









