मैं कुत्ते की पूंछ नहीं...लोकसभा में CM योगी पर जमकर बरसे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, ये सब कहा
मंगलवार को अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में अपनी बात रखी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. इस मौके पर सपा चीफ अखिलेश यादव भी लोकसभा में मौजूद रहे. खबर में आगे जानें अवधेश प्रसाद ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अभी हालिया मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद ने सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी हार हुई. लेकिन अवधेश प्रसाद ने इसे अपने बेटे की हार न मानकर दावा किया कि प्रसाशन ने चुनाव में धांधली की, जिसकी वजह से ऐसा नतीजा आया. वहीं, आज यानी मंगलवार को अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में अपनी बात रखी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. इस मौके पर सपा चीफ अखिलेश यादव भी लोकसभा में मौजूद रहे. खबर में आगे जानें अवधेश प्रसाद ने क्या-क्या कहा?
"..अयोध्या से हमारी जीत भारतीय जनता पार्टी को पच नहीं रही है. हमारे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया..तीन महीने के मेहमान हैं. अभी 30 जनवरी को 22 साल की एक कोरी बिरादरी की लड़की के साथ केवल बलात्कार ही नहीं किया गया, उसे नंगा किया गया. उसकी आंख निकाल ली गई. हाथ काट दिया गया. पैर काट दिया गया. इसके बारे में जब हमने आवाज उठाई तो उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाते हैं, ये कुत्ते की पूंछ हैं. मान्यवर मैं कुत्ते की पूंछ नहीं हो सकता हूं."
गौरतलब है कि अयोध्या में लापता 22 वर्षीय दलित युवती का निर्वस्त्र शव उसके गांव के पास नहर में मिला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर गहरे घाव के निशान थे. युवती के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अधिकारियों ने सक्रियता से उसकी तलाश नहीं की.