राजा भैया ने प्रदीप सरोज की कैसे बचाई जान? सऊदी से लेकर लखनऊ तक की कहानी जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya
Raja Bhaiya
social share
google news

Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, जानकारी यह मिली है कि प्रतापगढ़ के बाबागंज इलाके का प्रदीप सरोज नामक युवक सऊदी अरब के अल-कर्ज शहर में बीमार हो गया था. उसका भारत वापस आना मुश्किल हो रहा था. वहीं, जब इस बात की जानकारी राजा भैया को मिली तो उन्होंने प्रदीप सरोज को वापस भारत लाने का प्रयास किया. राजा भैया ने इस काम की जिम्मेदारी पार्टी नेता और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी को दी. खबर में आगे जानिए अक्षय प्रताप सिंह ने ऐसा क्या किया जिसके चलते प्रदीप वापस भारत आ सका.
 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब राजा भैया ने इस काम का जिम्मा अक्षय प्रताप सिंह को सौंपा तो तुरंत उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा. इसके बाद विदेश की मंत्रालय की मदद और राजा भैया व अक्षय प्रताप सिंह के प्रयासों से प्रदीप सरोज को भरता लाया जा सका. फिलहाल, प्रदीप को लखनऊ के डॉ.  राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. 

 

 

बता दें कि इस बात को लेकर राजा भैया के विनोद यादव नामक समर्थक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा, जिस पर कुंडा विधायक ने रिप्लाई भी दिया.

विनोद यादव ने कहा, "जनसत्ता दल @JSDL_Official के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया @Raghuraj_Bhadri जी के प्रयास से सऊदी अरब में एक दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की आज हो सकी स्वदेश वापसी, संपूर्ण प्रतापगढ़ (बेल्हा) को अपना परिवार समझने वाले जननायक श्रीमंत सरकार के प्रयास से युवक के घर में लौटी खुशियां, आपका एक सही वोट आपका भविष्य सुरक्षित करता है."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसपर रिप्लाई करते हुए राजा भैया ने कहा, "स्वदेश में स्वागत है प्रदीप, प्रयास सफल हुआ, जनसत्ता दल परिवार, खास तौर पर @GopalJiMLC का आभार विदेश मंत्री @DrSJaishankar और @KVSinghMPGonda एवं मंत्रालय का विशेष धन्यवाद."

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT