राजा भैया ने प्रदीप सरोज की कैसे बचाई जान? सऊदी से लेकर लखनऊ तक की कहानी जानिए
प्रतापगढ़ के बाबागंज इलाके का प्रदीप सरोज नामक युवक सऊदी अरब के अल-कर्ज शहर में बीमार हो गया था. उसका भारत वापस आना मुश्किल हो रहा था. इस बात की जानकारी राजा भैया को मिली तो उन्होंने प्रदीप सरोज को वापस भारत लाने का प्रयास किया.
ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya
Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, जानकारी यह मिली है कि प्रतापगढ़ के बाबागंज इलाके का प्रदीप सरोज नामक युवक सऊदी अरब के अल-कर्ज शहर में बीमार हो गया था. उसका भारत वापस आना मुश्किल हो रहा था. वहीं, जब इस बात की जानकारी राजा भैया को मिली तो उन्होंने प्रदीप सरोज को वापस भारत लाने का प्रयास किया. राजा भैया ने इस काम की जिम्मेदारी पार्टी नेता और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी को दी. खबर में आगे जानिए अक्षय प्रताप सिंह ने ऐसा क्या किया जिसके चलते प्रदीप वापस भारत आ सका.









