पूर्व विधायक सुभाष पासी पत्नी रीना के साथ अरेस्ट, मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन को ठगने के आरोप में मुंबई से उठाए गए
Subhash Pasi News: हरदोई पुलिस ने पूर्व विधायक और निषाद पार्टी के नेता सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि सुभाष पासी के साथ उनकी पत्नी रीना पासी की भी गिरफ्तारी हुई है.
ADVERTISEMENT

Subhash Pasi News: हरदोई पुलिस ने पूर्व विधायक और निषाद पार्टी के नेता सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि सुभाष पासी के साथ उनकी पत्नी रीना पासी की भी गिरफ्तारी हुई है. पासी पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन को फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपए की ठगी की थी. बता दें कि सुभाष पासी ने 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव गाजीपुर की सैदपुर सीट से सत्ताधारी भाजपा की टिकट पर लड़ा था. इससे पहले इसी सीट पर वह 2 बार सपा विधायक भी रहे थे.
मुंबई से हुई सुभाष पासी की गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल की तरफ से एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट से सुभाष पासी के खिलाफ लगातार गैर जमानती वारंट जारी हो रहे थे. हरदोई की सीजेएम कोर्ट ने 9 जनवरी को भी सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अब हरदोई पुलिस ने मुंबई से सुभाष पासी और रीना पासी को गिरफ्तार कर हरदोई कोर्ट में पेश किया है.
हरदोई एसपी ने कही ये बात
हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने कहा, "माननीय कोर्ट ने सुभाष पासी और रीना पासी के खिलाफ NBW जारी किया था. 3-4 बार इनके खिलाफ NBW जारी किए गए थे. इस संबंध में हरदोई पुलिस की टीम मुंबई रवाना की गई थी. सुभाष पासी को अरेस्ट कर लोकल कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया. इनकी पत्नी के खिलाफ NBW जारी हुआ था. यह 2023 का धोखाधड़ी का केस है."