सोशल मीडिया पर CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने पर पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के आरोप में गाजियाबाद में एक नगर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि पसौंडा गांव के लोगों ने यह शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार, गाजियाबाद नगर निगम के वॉर्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी ने कथित तौर पर सीएम योगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उन्हें दाढ़ी वाले व्यक्ति के रूप में और (मुस्लिम) टोपी पहने दिखाया गया था.

शिकायत में कहा गया है कि तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कैप्शन भी लिखा गया है. चौधरी ने नगर निगम का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. हालांकि, जीत के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

CM योगी की आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने वाला 17 साल का नाबालिग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT