लेटेस्ट न्यूज़

कुछ तो बात है...भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत? केशव प्रसाद मौर्य के बयान के क्या है मायने

कुमार अभिषेक

Uttar Pradesh News : रविवार को लखनऊ के लोहिया सभागार में हुए बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सब कुछ दिखाई दे गया

ADVERTISEMENT

keshav maurya
keshav maurya
social share

Uttar Pradesh News : रविवार को लखनऊ के लोहिया सभागार में हुए बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सब कुछ दिखाई दे गया. शीर्ष नेताओं के बीच खींची तलवारे, नाराज कार्यकर्ताओं के चेहरे, बुझे हुए मन से आगे की लड़ाई लड़ने की कोशिश, प्रदेश के नेताओं और पार्टी के पदाधिकारी के झुके हुए कंधे. बड़े नेताओं की कार्यकर्ताओं से नजरे न मिलने की कोशिश पर इन सब के बावजूद कार्यकर्ताओं में दोबारा जोश भरने का अथक प्रयास भी बड़े नेताओं की ओर से दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें...