जनसंख्या नियंत्रण पर इमरान प्रतापगढ़ी बोले- BJP राजनीति के लिए वर्ग विशेष को टारगेट कर रही
राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.…
ADVERTISEMENT
राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति के लिए वर्ग विशेष को टारगेट कर रही है. चार-पांच सालों में जब से इसपर जागरूकता बढ़ी है, तब से जनसंख्या कम हुई है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, न कि राजनीति करने की.
जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर यूपी तक से विशेष बातचीत में इमरान ने कहा कि बीजेपी इस तरीके के जो भी मुद्दे लाती है, उसपर सिर्फ राजनीति करती है. कुछ वर्षों का सूचकांक उठा कर देंखे पाएंगे कि जिस विशेष वर्ग को टारगेट किया जा रहा है उस वर्ग की जनसंख्या अनुपात में गिरावट आई है.
उन्होंने आगे कहा, “इसके आंकड़े मेरे पास हैं आपको उपलब्ध करा दूंगा. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को राजनीति करने से बाज आना चाहिए. अगर जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहते हैं, तो लोगों को जागरूक करें. कहीं चले जाइये तो सबके पास पांच-छह बच्चे हैं. किसी वर्ग को टारगेट नहीं करना चाहिए.”
बता दें कि लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा था, “जब हम परिवार नियोजन/जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी ने कहा था, “ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनसंख्या वृद्धि की गति या किसी समुदाय का प्रतिशत अधिक हो और हम ‘मूल निवासियों’ की आबादी को स्थिर करने के लिए जागरूकता या प्रवर्तन के माध्यम से कार्य कर रहे हों.”
वहीं अपने इलाके में स्वागत से अभिभूत हुए इमरान ने कहा कि प्रतापगढ़ में कई बड़े-बड़े नेता हुए, लेकिन जिले का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताया कि पार्टी ने प्रतापगढ़ को दो राज्यसभा सांसद दिया.
उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी (राज्यसभा सांसद) की अगुआई में हम मिलकर जिले का विकास करेंगे. प्रतापगढ़ के साथ ही जिन राज्यों से हम जीत कर आए हैं, उनकी समस्याओं को उठाएंगे और विकास करेंगे.
ADVERTISEMENT
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर यूपी के राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और इमरान जीते
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT