कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बनाया यूपी का मजाक? अब सपा MP अफजाल अंसारी ने खूब सुना दिया
शशि थरूर के इस विवादित ट्वीट को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने गाजीपुर से समाजवाजी पार्टी के सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से बात की. इस दौरान अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि जो भी लोग उत्तर प्रदेश का मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.
ADVERTISEMENT

UP News: NEET-NET पेपर विवाद इस समय पूरे देश में छाया हुआ है. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में मामले की जांच चल रही है. इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती और यूपी आरओ/एआरओ पेपर लीक की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता और केलर से सांसद शशि थरूर का एक पोस्ट भारी चर्चाओं में आ गया है. कांग्रेस सांसद पर उत्तर प्रदेश का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है. भाजपा समेत सपा के नेताओं ने भी इसे यूपी का अपमान बताया है. अब इस मामले में गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी रिएक्शन सामने आया है.









