नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम की तस्वीर शेयर कर अखिलेश सीएम योगी आदित्यनाथ को देने लगे ये नसीहत

यूपी तक

UP News: मध्य प्रदेश के दमोह में हार्ट ऑपरेशन करके 7 लोगों की जान लेने वाले फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम को लेकर अखिलेेश यादव का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, narendra vikramaditya yadav, narendra vikramaditya yadav news, samajwadi party, UP Politics, UP News, CM Yogi, अखिलेश यादव, नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम, नरेंद्र विक्रमादित्य यादव, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: मध्य प्रदेश के दमोह में हार्ट ऑपरेशन करके 7 लोगों की जान लेने वाले फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम चर्चाओं में बना हुआ है. पुलिस ने इसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने खुद को ब्रिटेन का प्रसिद्ध डॉक्टर एन जॉन कैम बताया और दिल के मरीजों के ऑपरेशन करने लगा. मगर ऑपरेशन के बाद मरीजों की मौत होती गई और ये मामला सुर्खियों में आ गया. 

फिर जब जांच की गई तो नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम को लेकर सनसनीखेज खुलासे हुए. सामने आया कि इसने अभी तक फर्जी डॉक्टर बनकर कई ऑपरेशन किए हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. यहां तक की साल 2006 में इसने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की भी हार्ट सर्जरी की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. अब नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. दरअसल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव एक बार यूपी की राजनीति में भी चर्चा का विषय बन चुका है. पहले आपको बताते हैं कि अखिलेश ने इसको लेकर क्या कहा है?

अखिलेश यादव ने कसा योगी सरकार पर तंज

सोशल मीडिया X पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,  मुख्यमंत्री ने जिन्हें विदेशी समझकर, कुछ ले-देकर अपनी नक़ली तारीफ़ करवाई, वही नक़ली निकले. ऐसा ‘हादसा-ए-तारीफ़’ इसलिए हुआ क्योंकि उनके अपने सलाहकार भी नक़ली हैं, जो जानबूझकर भारी-भारी अंग्रेज़ी में झूठी तारीफ़ लिखवाते हैं जिससे माननीय को समझ में न आए और वो चाटुकार ‘सलाहकार’ का मुखौटा लगाकर, अपनी फसल काटते रहें.

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ ने आगे कहा,  मुख्यमंत्री को ऐसे चाटुकारों को तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि कल को ये फ़्रेंच भाषा में कुछ लिखवाकर छाप देंगे तो माननीय को सच में फ़्रेंच सीखने के लिए कहीं फ़्रांस न जाना पड़ जाए.

विदेशी बनकर योगी सरकार की तारीफ की थी

दरअसल साल 2023 में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने अपने ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से विदेशी नागरिक बनकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की तारीफ की थी. उस समय फ्रांस में दंगे हो रहे थे. उस दौरान नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने ट्वीट किया था कि फ्रांस में दंगे रोकने के लिए योगी को वहां भेजा जाए. उस दौरान ये ट्वीट चर्चाओं में आया था और विपक्ष ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा था.

    follow whatsapp