शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई भाजपा की बौखलाहट: बसपा MLA
Ballia News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक उमा शंकर सिंह ने सोमवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी…
ADVERTISEMENT
Ballia News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक उमा शंकर सिंह ने सोमवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि शाइस्ता परवीन के बारे में सूचना देने पर पुलिस की नकद इनाम देने की घोषणा उमेश पाल हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस की नाकामी से ‘‘ध्यान भटकाने’’ का एक प्रयास है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने परवीन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार पुलिस के निशाने पर है.
बसपा नेता उमा शंकर सिंह ने पुलिस के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘इनाम घोषित करने की कार्रवाई पुलिस का ध्यान भटकाने का प्रयास है.’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘घटना के 15 दिन बाद भी प्रयागराज पुलिस के हाथ खाली हैं. लोग उनसे सवाल न करें, इसलिए इनाम घोषित किया गया है.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि शूटरों पर ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, लेकिन अब तक कोई पकड़ में नहीं आया है. परवीन का बचाव करते हुए बसपा विधायक ने कहा, ‘‘शाइस्ता परवीन का हत्याकांड से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है. पुलिस भी इसे साबित नहीं कर पाई है. शाइस्ता परवीन प्रयागराज की महापौर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस सीट को खोने जा रही है. भाजपा के गुस्से के पीछे यही कारण है.”
आरोप सही हुए तो होगी कार्रवाई
ADVERTISEMENT
बसपा विधायक उमा शंकर सिंह ने जोर देकर कहा कि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि अगर परवीन पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम अब भी इस पर कायम हैं. अगर आरोप साबित होता है तो शाइस्ता परवीन को पार्टी से निकाल दिया जाएगा.’’
बसपा विधायक ने आगे कहा कि बीएसपी अपराध के मामले में कभी समझौता नहीं करती. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल में मीडिया में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक शूटर की तस्वीर भी सामने आई थी.
ADVERTISEMENT
बसपा विधायक ने प्रयागराज पुलिस द्वारा अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई को भाजपा की बौखलाहट करार दिया. उन्होंने कहा कि क्या पुलिस अखिलेश यादव को गिरफ्तार करेगी. अगर तस्वीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, तो अखिलेश यादव को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. वह खुलेआम घूम रहे हैं.
आपको बता दें कि धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि परवीन फरार हैं और उन पर शुक्रवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज में उमेश पाल की सरेआम गोलियों और बमों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के दो गनरों की भी मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT