UP में BJP करेगी नारी शक्ति वंदन सम्मेलन, ‘धन्यवाद मोदी जी’ प्लेकार्ड के साथ निकाली जाएगी यात्रा

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: महिला आरक्षण बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्तर प्रदेश में महिलाओं का ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ करेगी. इसके साथ ही पार्टी धन्यवाद यात्रा भी निकालेगी. सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर होगा जबकि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी. महिला आरक्षण बिल संसद में पास होने के बाद अब बीजेपी ने इसको लेकर महिलाओं के बीच जाने की रणनीति बनाई है.

हर विधानसभा में होगा नारी शक्ति वंदन सम्मेलन

संसद में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पास होने के बाद अब बीजेपी इसको लेकर आधी आबादी के बीच जाने की तैयारी में है. यूपी में इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है. पार्टी हर विधानसभा में महिलाओं का विशेष सम्मेलन करेगी. इसको ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ नाम दिया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रबुद्ध महिलाओं और कामकाजी महिलाओं के साथ महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में काम किया है. इस सम्मेलन में पार्टी के विधायक-सांसद भी शामिल होंगे.

शनिवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर हुई महिला मोर्चा की बैठक में ये तय किया गया कि पार्टी महिला आरक्षण बिल संसद में पारित होने की उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएगी. खास तौर पर आधी आबादी को ये बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश से तीन दशक से लटका बिल पास हुआ है जिससे महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही दूसरे दलों द्वारा जिस तरह से जनगणना और परिसीमन की बात कहकर ये प्रचारित किया जा रहा है कि इसे इतनी जल्दी लागू नहीं किया जा सकेगा उसके बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

बूथ स्तर पर होगी यात्रा

विधानसभा स्तर पर ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ से पहले बूथ स्तर पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता धन्यवाद यात्रा भी निकालेंगी. धन्यवाद यात्रा का मकसद हर दरवाजे तक पहुंचना है. इसमें महिलाओं के बीच जा कर उनको नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी. यात्रा के दौरान महिला कार्यकर्ता अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लिए रहेंगी जिसमें ‘धन्यवाद मोदी जी’ लिखा होगा. साथ ही इस इस उपलब्धि का जिक्र होगा. बूथ और विधानसभा स्तर पर ये अभियान अक्टूबर महीने में चलेगा. एक अक्टूबर को स्वच्छता का विशेष अभियान होने की वजह से इसे 2-3 अक्टूबर से चलाने की योजना है. यात्राओं के लिए टोली का गठन विधानसभा स्तर पर होगा. ये अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी बीजेपी में इसकी तैयारी बैठक में सम्मेलन और यात्राओं की रूपरेखा तैयार की. महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महिला मोर्चा प्रभारी विजय बहादुर पाठक मौजूद रहे. वहीं सांसद और यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कांता कर्दम, संगीता यादव भी बैठक में शामिल हुईं.

प्रदेश सरकार में महिला मंत्री और कई विधायक, महिला मेयर, पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारी भी तैयारी बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए महिलाओं से पोस्ट कार्ड लिखवाने का अभियान भी शुरू किया था. सम्मेलन और यात्राओं में इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि बीजेपी के संगठन में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनको 33 फीसदी पदों पर मौका दिया जाता है. ये तय किया गया कि महिलाओं के बीच इस बात को बताया जाए कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो महिला सशक्तिकरण भी होगा.

विपक्षी दलों के प्रचार का जवाब देने की तैयारी

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण बिल पास होने को बीजेपी जहां बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है, वहीं इस बहाने महिला मतदाताओं तक भी पहुंचना चाहती है. हाल ही में कांग्रेस ने महिला नेताओं और प्रवक्ताओं को अलग अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर जनगणना और परिसीमन की वजह से महिला आरक्षण बिल के जल्दी न लागू होने पर महिला विरोधी बता कर मोदी सरकार और बीजेपी को घेरा था.अब बीजेपी सीधे महिला वोटरों तक पहुँच कर इस बारे में भ्रम दूर करना
चाहती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT