बाराबंकी BJP सांसद उपेंद्र रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव! अश्लील वीडियो को झूठा बता किया ये ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही बाराबंकी जिले की राजनीति में भूचाल आ गया.  दरअसल, बीजेपी ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) पर एक बार फिर से दांव लगाया है.  उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा, जिसने लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में हड़कंप मचा दिया. वहीं कथित वीडियो सामने आने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने बड़ा एलान किया है.  

बता दें कि उपेंद्र सिंह रावत ने निर्दोष साबित होने तक चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.  ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि,  'यह एडिटेड वीडियो है लेकिन सार्वजनिक जीवन में तब तक चुनाव नहीं लडूंगा जब तक मैं दोष मुक्त नहीं हो जाता.'

टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल हो गई हैं. दावा है कि ये वीडियो भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के हैं. ये सभी अश्लील वीडियो हैं. भाजपा सांसद की तरफ से इन सभी वीडियो को फर्जी बताया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बाराबंकी से पुन: उम्मीदवार घोषित किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही रावत का सोशल मीडिया पर यह कथित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक हुआ है.  सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका संपादित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस कर रही मामले की जांच

सांसद उपेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है. उनकी तरफ से दर्ज करवाई FIR में लिखा है, सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ कुछ अश्लील वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जो कि एडिट वीडियो हैं. इन वीडियो के माध्यम से सांसद की छवि को धुमिल करने की कोशिश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. बता दें कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT